औद्योगिक क्षेत्र जशोधरपुर की एक इकाई में स्लेख के ढोल की चपेट में आने से मजदूर की मौत

प्रतिबंधित के बाद भी धडले से चल रहे फैक्ट्रियों में स्लेख पीसने वाले ड्रम 

कोटद्वार। औद्योगिक क्षेत्र से जशोधरपुर स्थित धन वर्षा स्टील प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत प्रेमनगर झंडीचौड निवासी स्लेख पीसने वाले ड्रम की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में फैक्ट्री कर्मचारियों के द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुरेश पुत्र राम लाल उम्र 32 वर्ष प्रेम नगर झंडीचौड निवासी स्लेख पीसने वाले ड्रम/मशीन पर कार्य कर रहा था तभी ड्रम पर लगी बेल्ट की चपेट में आने से वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए बेस चिकित्सालय कोटद्वार ले जाया गया जहां पर डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जशोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र में लगा स्लेख पीसने वाला ड्रम

आपको यह भी बता दे कि जशोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र में कई फैक्ट्रियों में स्लेख पीसने वाले ड्रम/मशीन लगे हुए हैं जबकि यह इस क्षेत्र में प्रतिबंधित हैं उसके बाद भी प्रशासन के नाक के नीचे यह ड्रम धड़ल्ले से चलाए जा रहे हैं।

सीवीएनबीवीएनवी

स्लेख पीसने वाले ड्रम से निकलने वाले लोहे के बारीक कण हवा को भी प्रदूषित करते हैं साथ ही आसपास के क्षेत्र में हल्के-हल्के लोहे के कण हवा के साथ घुल जाते हैं जो कि आसपास के क्षेत्र मे निवास कर रहे लोगो के सांस लेने में शरीर में घुस जाते हैं जिस कारण उन्हें कई प्रकार को बीमारियों का सामना करना पड़ता है।

कलालघाटी चौकी प्रभारी दिनेश कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र जशोधरपुर स्थित इकाई धनवर्षा स्टील प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत सुरेश पुत्र राम लाल उम्र 32 वर्ष प्रेम नगर झंडीचौड निवासी मशीन पर कार्य के दौरान घायल हो गया। घायल मजदूर को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *