खोह नदी में हेलीपैड के समीप हो रहा अवैध खनन
कोटद्वार। कोटद्वार के ग्रास्टगंज में बने हेलीपैड के समीप खोह नदी में रात के अंधेरे में धड़ल्ले अवैध खनन किया जा रहा है लेकिन प्रशासन को कानो कान खबर नहीं…
खनन माफियाओं ने हेलीपैड से नदी के लिए रास्ता बना डाला.. इसी रास्ते से रात के अंधेरे में खनन माफिया अपने वाहनों को लेकर खोह नदी में प्रवेश करते हैं… यह खेल खाफी दिनों से चल रहा है…
सूत्रों के मुताबिक एक खनन से जुड़ा व्यक्ति रात के अंधेरे में हेलीपैड पर बैठा रहता है जो की खनन के पट्टे का हवाला देकर अवैध खनन करवा रहा है….
खनन से भरे वाहन रात के अंधेरे में हेलीपैड होते हुए गाड़ीघाट, तहसील चौक, झंडाचौक होते हुए निकलते है लेकिन इन खनन से भरे वाहनों पर किसी की नजर नहीं पड़ती या फिर ये खनन से भरे वाहन सड़क पर चलते समय अदृश्य हो जाते हैं…..