कोटद्वार तहसील क्षेत्र में बहने वाली नदियों में अवैध खनन, सिस्टम मौन, राज्य सरकार को भारी नुकसान

कोटद्वार। राजस्व विभाग और वन विभाग के कार्यालय से कुछ ही दूरी पर ख़ोह नदी में इन दिनों अवैध खनन जोर-जोर से चल रहा है।
वही खनन करियो ने नई तकनीकी से खनन करना शुरू कर दिया पहले नदी में अवैध तरीके से खनन सामग्री को एकत्रित कर देते हैं उसके बाद मौका देख वाहनो से खनन सामग्री को आसपास के क्षेत्रों में ऊंचे दामो पर भवन स्वामियों को बेच देते हैं।

आप इन बातों से अंदाजा लगा सकते हैं कि राजस्व विभाग के दफ्तर और वन विभाग के दफ्तर से कुछ ही मीटर की दूरी पर ख़ोह नदी में अगर दिनदहाड़े खनन कारियो के द्वारा खनन सामग्री एकत्रित की जा रही है तो कहीं ना कहीं मामला गोलमोल है।

सवाल तो यहां भी उठता है कि आखिर इन अधिकारी और कर्मचारियों को ख़ोह नदी में हो रहे दिनदहाड़े अवैध खनन क्यों नही दिखाई  देता.. या सूचना नहीं मिलती ….. या फिर जानबूझकर आंख बंद कर किनारे से निकल जाते हैं।

कोटद्वार में तैनात जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही से राज्य सरकार को नदियों से चोरी हो रहे खनन सामग्री से लाखों रुपए का नुकसान पहुंच रहा है।

वहीं पूरे मामले पर जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने कहा कि मामला गंभीर है अगर अवैध रूप से नदियों से खनन सामग्री चोरी की जा रही है तो संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी और उनके खिलाफ कार्यवाही भी अमल में लाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *