कोटद्वार कोतवाली के दुर्गापुरी क्षेत्र में खुली अवैध शराब की दुकाने, आबकारी पुलिस मौन
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे का नशा मुक्त जिला बनाने की मुहिम पर कोटद्वार कोतवाली पानी फेरती नजर आ रही है वैसे तो कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र में स्मेक कारोबारियों पर पुलिस नकेल कसती नजर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा है। यह बात समझ नहीं आ रही है कि जब स्मेक कारोबारियों को लगातार पुलिस दबोच रही है तो अवैध शराब के कारोबारियों पर नकेल क्यूं नही कस रही है। जिस कारण दुर्गापुरी क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार खूब फल-फूल रहा है।
आपको बता दें कि लगातार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी श्वेता चौबे अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों सहित थाना प्रभारी चौकी प्रभारियों को निर्देशित कर रही है कि नशे के कारोबार पर अंकुश लगाया जाए, लेकिन कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र में नशे का सौदा धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। इस बात से भी इंकार नही किया जा सकता है कि कोटद्वार कोतवाली में इन दिनों फोर्स की भारी कमी है इस कारण भी क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबारियों पर नकेल कसने में भारी दिक्कतों का सामना पुलिस को करना पड़ रहा होगा।