सतपुली में पुलिस के नाक के नीचे पकड़ी आबकारी विभाग ने अवैध शराब
कोटद्वार। आबकारी निरीक्षक कोटद्वार ने सतपुली क्षेत्र के पौडी व बाघाट रोड पर सतपुली थाने के नाक के नीचे से 204 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। आबकारी विभाग की इस कार्यवाई से जहां अवैध शराब की बिक्री करने वालो में हड़कंप मचा तो वही पुलिस भी सोच में पड़ गई आखिर कोटद्वार से आकर कैसे अवैध शराब का मामला उजागर हुआ। पुलिस भी अपने सूत्रों से जानकारी जुटाने में लगी कि आखिर सतपुली से कोटद्वार तक बात कैसे पहुंची। इस कार्यवाई के बाद सतपुली थाने पर भी सवाल उठने लाजमी है।
आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर मय स्टाफ आबकारी विभाग कोटद्वार द्वारा सतपुली बाजार में अभियुक्त गण सोनी कुमार पुत्र बलराम सिंह निवासी सतपुली पौड़ी गढ़वाल की दुकान में दबिश दी गई, दबिश के दौरान दुकान से 107 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब तथा राहुल नेगी पुत्र यतेंद्र सिंह नेगी निवासी सतपुली पौड़ी गढ़वाल की दुकान से 97 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद किए गए। प्रभावी परिवर्तन कार्य के अंतर्गत कुल 204 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद किए गए।
उपरोक्त अभियुक्त गणों के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है तथा भविष्य में भी अवैध मदिरा की रोकथाम हेतु प्रभावी प्रवर्तन कार्य जारी रहेगा।