कलालघाटी चौकी क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार, कण्वाश्रम क्षेत्र में नशे की हालत में दौड़ा रहे वाहन
कोटद्वार। भाबर क्षेत्र के कलालघाटी चौकी क्षेत्र में इन दिनों अवैध शराब के साथ-साथ अवैध गतिविधियों का बोलबाला खूब जोर-शोर से चल रहा है। क्षेत्र में अवैध शराब भारी मात्रा में बिक्री है तो कहीं तेज गति के वाहनों की आवाजाही खूब जोर-शोर से। लेकिन चौकी क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मी से लेकर चौकी प्रभारी तक इन संगीन मामलों पर ध्यान देने के बजाय अपनी कुर्सियों का आनंद ले रहे हैं।
कई बार क्षेत्र के लोगों ने इस संबंध में चौकी प्रभारी से लेकर बीट कर्मचारियों से शिकायत भी की है लेकिन उनके कानों के जूं तक नही रेंग रहे हैं। क्षेत्र में कई शिकायत कर्ताओं को तो बीट कर्मचारियों ने धमकाने की कोशिश की। ऐसे में अब क्षेत्र की जनता एक बड़े आंदोलन की तैयारी में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि पर्यटन नगरी कण्वाश्रम इन दिनो शराब पीने वालों का एक अड्डा बना हुआ है, इस पर्यटन नगरी कण्वाश्रम की सड़को पर शराब पीकर लोग अपने वाहनो को तेज गति से दौड़ा रहे हैं, लेकिन कलालघाटी चौकी में तैनात पुलिसकर्मी इन शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर नकेल कसने में नाकाम साबित नजर आ रहे हैं।
कई बार क्षेत्र के लोगों ने कलालघाटी चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों से इसकी शिकायत भी की लेकिन उनके कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। आलम यह है कि हर समय शराब के नशे में तेज गति से दौड़ रहे वाहनों से किसी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।