कोटद्वार शहर और आसपास के क्षेत्रों में बिक रही अवैध शराब, स्कूटी से ढुलान कर ठिकानों में पहुँचाई जाती अवैध शराब
कोटद्वार। कोटद्वार शहर में लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है.. शराब तस्कर सरेआम कोतवाली क्षेत्र में स्कूटी से शराब का ढुलान कर गली मोहलौ में पहुंचा रहे है…लेकिन शहर में स्कूटी से शराब का ढुलान आबकारी विभाग और बाजार चौकी में तैनात कर्मचारियों को नही दिखाई दे रहा है….
शहर में सरेआम स्कूटी से शराब के ढुलान से आबकारी से लेकर कोतवाली पुलिस पर सवाल उठने लगे है…
ताज्जुब की बात है कि लगातार अवैध शराब के मामले में चल रही कार्रवाई के बाद भी कैसे शराब माफिया शराब ढुलान कर रहे है… इसका मतलब है कि संबंधित कोतवाली क्षेत्र की पुलिस का डर कारोबारियों को खत्म हो गया हैं. तभी तो लगातार कार्रवाई के बाद भी कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं.
वही देर रात कोतवाली पुलिस ने एक शराब तस्कर को अवैध अंग्रेजी शराब मय वाहन गिरफ्तार किया… जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाई की गई.