कोटद्वार। गढ़वाल विकास निगम के गेस्ट हाउस कण्वाश्रम में इन दिनों चारदीवारी बनाने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन कार्यदाई संस्था के द्वारा बनायी जा रही दीवार घटिया सामग्री से बनाई जा रही है, दीवार की तराई भी नही की जा रही है, वही कार्यदाई संस्था के द्वारा दीवार पर एक साइड सीमेंट रेत नही लगाया जा रहा है, जिस कारण आने वाली बरसात यह दीवार टूट कर धराशाही हो सकते है, जिससे कि सरकार को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचेगा, लेकिन संबंधित विभाग इस ओर ध्यान देने की वजह चैन की नींद सो रहा है।
बतादे की वन मन्त्री डॉ. हरक सिंह रावत के अथक प्रयासों से कण्वाश्रम स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस की चारदीवारी का निर्माण कार्य जारी है, गेस्ट हाउस को लग्जरी गेस्ट हाउस बनाया जा रहा है, जिसमें दो मंजिला बिल्डिंग के निर्माण का कार्य प्रगति पर है, इसके लिए जिला योजना से दो करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत कराई गई है, लेकिन कार्यदाई संस्था के द्वारा गेस्ट हाऊस के चारदीवारी का निर्माण मानकों की अनदेखी कर किया जा रहा है।