हल्दुखाता में पति ने पत्नी की गला दबा कर की हत्या, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

कोटद्वार। कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र के मालन नदी के जंगल में एक महिला के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामला कोटद्वार कोतवाली के हल्दुखाता क्षेत्र का है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं महिला के पति को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी। महिला के शरीर काफी चोट के निशान पाए गए। मौत के कारणों का स्पष्ट पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हल्दुखाता निवासी एक 25 वर्षीय महिला मंगलवार दिन में घर से रहस्य मय तरीके से गायब हो गई थी और बुधवार को उसका शव मालन नदी के जंगल में मिला।
मृतक रूबी देवी उम्र 25 वर्ष का विवाह 10 वर्ष पूर्व लालढांग निवासी टिंकू पुत्र जय सिंह से हुवा था विवाह के बाद से वह अपने पति के साथ मायके हल्दुखाता में रहती थी उसका पति मजदूरी कर अपनी पत्नी और दो बच्चों का के साथ-साथ अपनी सास का भी भरण पोषण करता था। मृतक महिला के दो लड़के एक 6 साल व दूसरा 4 का है।

बीते मंगलवार 26 सितम्बर को सुबह से ही महिला का पति टिंकू शराब के नशे में था और उसने अपनी पत्नी के साथ घर पर मारपीट की। अपराह्न के समय घर पर अपनी पत्नी के साथ झगड़ा कर स्वयं मरने के लिए मालन नदी के जंगलों में निकल गया। पत्नी भी पीछे-पीछे पति को देखने के लिए निकल गई। लेकिन किसको पता था कि जो स्वयं मरने निकला था उसने स्वयं ही अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।

घटना के बाद युवक वापस अपने दोस्तों के साथ निकल गया और देर शाम को घर पर आकर कहने लगा कि वह नदी की तरफ गई थी और लापता हो गई। मृतक महिला की मा कमलेश देवी लगभग रात 11:00 बजे कलालघाटी पुलिस को सूचना दी कि उनकी बेटी दिन से गायब है जिस पर पुलिस ने बुधवार सुबह ग्रामीणों के साथ में मालन नदी के जंगलों में महिला की खोजबीन की। तीन बजे के लगभग महिला का शव मालन नदी के जंगलों में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और महिला के पति को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक महिला के शरीर पर काफी चोट के निशान थे और प्रथम दृष्टा यही लग रहा है कि उसको गला दबा कर मार गया बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पायेगा।

 

वही पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक जया बालोनी ने बताया कि दोपहर में मृतक महिला के माता-पिता चौकी में आए थे और उन्होंने बताया कि उसका पति उसके साथ में मार पिटाई करता है और कल दोपहर से वह गायब है। महिला कांस्टेबल के साथ में चौकी का अन्य स्टाफ व उसके परिजन हल्दुखाता के समीप मालन नदी के जंगलों में महिला की तलाश कर रहे थे, तो उनको मालन नदी के जंगलों में महिला का शव मिला। पंचायत नामा की कार्रवाई कर दी गई है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टा महिला के साथ जो मारपीट हुई और काफी चोट के निशान है और इससे यही प्रतीत होता है कि महिला को गला दबकर मारा गया है। फिलहाल महिला के पति पर शक है आगे विवेचना में जो भी कुछ तथ्य सामने आएंगे उन्हें देखते हुए ठोस कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *