विधानसभा अध्यक्ष की सुरक्षा में भारी चूक, घट सकती थी अप्रिय घटना
कोटद्वार। बीते रोज कोटद्वार के लालपानी क्षेत्र में एक स्कूल के प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि जा रही विधानसभा अध्यक्ष के काफिले को क्षेत्र की महिलाओं और पुरुषों ने रोक दिया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष को महिलाओं के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा। भले ही मौके पर भारी पुलिस बल ने जाकर स्थिति को संभाला है।
क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि ऑल वेदर प्रोजेक्ट के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग 534 मेरठ- नजीबाबाद-बुवाखाल के बाईपास मार्ग जो कि कौडिया से स्नेह पट्टी के लालपानी से होकर गुजरना है उस पर 400 से अधिक परिवारों की कृषि भूमि व 150 के लगभग लोगों के मकान ध्वस्त होने की कगार पर है लोगों का कहना है कि जन्म भर की कमाई से हमने मकान बनाया है जो कि कुछ ही दिनों में ध्वस्त हो जाएगा।
इसी आक्रोश का सामना विधानसभा अध्यक्ष को बीते रोज लालपानी क्षेत्र में झेलना पड़ा। स्थानीय प्रशासन की रिपोर्ट भी विधानसभा अध्यक्ष को समय पर नहीं मिली। जिस कारण यह पूरा प्रकरण सामने आया।
समय रहते ही कोटद्वार का स्थानीय प्रशासन घटना की जानकारी विधानसभा अध्यक्ष तक पहुँचा देता तो शायद यह घटना नहीं घटती। लेकिन इतना जरूर है कि स्थानीय प्रशासन की लापरवाही विधानसभा अध्यक्ष पर भारी पड़ सकती थी।
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या इस घटना के बाद विधानसभा अध्यक्ष ऐसे लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही करती है या नही यह तो आने वाला समय ही बताएगा।