11 लाख की लागत से बने प्लांटेशन में पौधों की जगह बना हाईवे, विभाग जानकर भी अंजान
कोटद्वार। वन विभाग व राजस्व विभाग की फाइलों में मालन नदी में वैध/अवैध खनन पूर्ण रूप से बंद है… लेकिन वन कर्मियों की रेख देख में अवैध खनन जारी है… अवैध खनन कारियों ने नदी तट पर बने प्लांटेशन में बना डाला हाईवे।
आप को बता दे कि मालन नदी के तट पर वर्ष 2019-20 में 40 हेक्टियर भूमि पर ग्रीन इंडिया मिशन के तहत 44 हजार पौधों का रोपण करवाया गया था…. लेकिन वर्तमान में यह प्लांटेशन मालन नदी तक जाने का माध्यम बन गया है… हम यह इसलिए कह रहे हैं कि इन दोनों मालन नदी में जाने वाले अवैध खनन के वाहन इस प्लांटेशन के रास्ते होकर नदी तक पहुंच रहे हैं….तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि प्लांटेशन के अंदर किस प्रकार से अवैध खनन कारियो ने वन विभाग के कर्मचारी की मिली भगत से हाईवे बनाया दिया… अवैध खनन कारियों के वाहन प्लांटेशन के अंदर बने हाईवे पर सरपट दौड़ रहे हैं…. कहने को तो मालन नदी के चारों ओर दिन-रात प्रभागीय वनाधिकारी ने वन कर्मियों का पहरा लगा रखा है लिकेन जब पहरे दार ही…….. तो प्लांटेशन के अंदर हाईवे बनना भी लाजमी है…