तेज रफ्तार और ब्रेकर ने ली युवक की जान, ब्रेकर में उछलकर अनियंत्रित हुई थी बाइक

कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत बलभद्रपुर से बीईएल-तल्ला मोटाढाक की ओर जाने वाले मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक देहरादून में नौकरी करता है व इन दिनों छुट्टी लेकर घर आया था।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने स्वजनों के हवाले से बताया कि देवी रोड में मोटर नगर निवासी पारस रावत (26) पुत्र स्व.सतेंद्र सिंह अपने घर से बीईएल कालोनी की तरफ जा रहा था। तभी बलभद्रपुर से बीईएल की ओर जाने वाले रास्ते में बने स्पीड ब्रेकर में मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दीवार से जा टकराई। पारस का सिर दीवार से जा टकराया और वह वहीं सड़क में गिर पड़ा। गंभीर हालत में पारस को बेस चिकित्सालय में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पारस के सिर पर काफी गंभीर चोट आई थी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि यदि पारस ने हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच सकती थी।

वही आपको बता दें कि सड़कों पर बेहिसाब बने ब्रेकर जिनका कोई औचित्य नहीं है जिन्हें कुछ छुट भईया नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए मुख्य मार्गो से लेकर गली मोहल्ले की सड़कों पर बनवा देते है, अक्षर ब्रेकरों में दुपहिया अनियंत्रित होकर दुर्घटना होने की घटनाएं सामने आती रहती है, भले ही एक्सटेंड में हुए मौत में युवक का हेलमेट नहीं पहना हुआ था लेकिन अगर सड़क पर ब्रेकर में बाइक अनियंत्रित नहीं होती तो शायद यह हादसा नहीं होता। आपको यह भी बता दे कि बीती जनवरी माह में राष्ट्रीय राजमार्ग 534 कोटद्वार दुगड्डा के बीच आमसौड के समीप बने ब्रेकर में स्कूटी अनियंत्रित होकर हुई दुर्घटना में एक सेना के जवान की मौत हुई थी उसके बाद भी प्रशासन नींद से नहीं जागा और ना ही आज तक सड़कों पर बने बेहिसाब ब्रेकर को हटाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *