श्री बालाजी मन्दिर मे धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

कोटद्वार। श्री बालाजी मन्दिर कोटद्वार में हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया… श्री बालाजी मंदिर सेवक समिति के सदस्य सुशील भाटिया ने बताया कि मन्दिर को फूलो, गुब्बारों एंव बिजली की आकर्षक लाइटो से सजाया गया….

प्रातःकाल आचार्य मुकेश बलोधी, आचार्य चण्डी प्रसाद पंत, आचार्य राम जानकी दिवेद्वी ने श्री बालाजी महाराज को पंचामृत से स्नान कराया उसके बाद सोने का चोला चढ़ाया और आरती के बाद छप्पन भोग लगाया गया.

दिनेश ऐलावादी,बीना, विनोद सिंघल,गोपाल अग्रवाल,विकास ऐलावादी,शैलका ऐलावादी द्वारा पूजन करने के बाद स्थानीय भजन गायक राजेश राणा, दीपक कुमार, शलिनी खैरवाल, सौरभ रावत आदि ने श्री बालाजी महाराज के सुन्दर भजनो का गुणगान किया.

मन्दिर मे आये सभी भक्तजनो ने मिलकर भजनो का आनन्द लेते हुए दोपहर 11:20 पर श्री बालाजी महाराज को महाप्रसाद का भोग लगाया गया उसके बाद सभी भक्तजनो मे महाप्रसाद का वितरण किया गया सभी भक्तजनो ने फल ,टाफी, लड्डू, छप्पन भोग का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य प्राप्त किया.

संध्याकाल आरती के बाद छोटे छोटे बच्चो ने केक काटकर श्री बालाजी का जन्मोत्सव मनाया और भव्य दरबार लगाया गया. जिसमे मन्दिर के संस्थापक दिनेश ऐलाबादी ने सभी भक्तजनो को श्री बालाजी महाराज का झाड़ा लगाकर केक और फल का प्रसाद वितरण किया.

गायक रोहन अमोली द्वारा सुन्दर भजनो की प्रस्तुति की इस अवसर पर पूर्व केबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिह नेगी, पूर्व मेयर हेमलता नेगी, पूर्व विधायक शैलेन्द्र सिंह रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र रावत, पूर्व नगर पालिक अध्यक्षा रश्मि राणा ,श्री बालाजी मंदिर के संस्थापक दिनेश ऐलावादी,अध्यक्ष विनोद सिघल,गोपाल अग्रवाल,श्री कृष्ण कंसल, सुशील भाटिया, कमल अग्रवाल, राजीव गुप्ता, पवन जैन,राजेश जागड़ा, वीना ऐलावादी, रीटा भाटिया, राहुल गुप्ता, लाला राम किशन,विकास ऐलावादी, शैलका ऐलावादी,साहिल, प्राची, सुनील,सागर राजपूत, अतुल अरोड़ा, महिमा अरोड़ा,सृष्टि, गीता रावत, आशा, गौरव शर्मा, पं रमेश कपरवाण,पं सौरभ कोटनाला, देवाशीष कुकरेती, आदित्य देवरानी ,मोनिका, शांति बिष्ट, डैनी,पूजा सैनी, मनीषा, महिपाल,अंकुर भण्डारी,कुसुम बंसल,आशु, समर, नैतिक, तान्या रावत,संगीता लखेडा, पूर्वी प्रजापति, आर्यन आदि भक्तजन उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *