सिडकुल की भूमि पर अवैध रूप से संचालित हो रही सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान
कोटद्वार। सिडकुल जशोधरपुर की भूमि पर लंबे समय से अवैध रूप से संचालित हो रही सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान. सिडकुल प्रशासन मुक्त दर्शक बना है.
आपको बता दे की कुछ लोगो के द्वारा सिडकुल जाशोधरपुर के लिए आवंटित भूमि पर अनावश्यक रूप से कब्जा कर निर्माण किया हुवा. जिस पर अवैध रूप से सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान भी संचालित हो रही. वही अन्य जगहों पर कब्जा कर अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है. लेकिन सिडकुल प्रशासन कब्जा धरियों से कब्जा हटाने में नाकाम साबित होता नजर आ रहा है.
अब देखने वाली बात यह होगी कि सिडकुल प्रशासन कब सिड़कुल की भूमि से अवैध कब्जा हटाता है यह आने वाला समय ही बतायेगा.