कोटद्वार। कोटद्वार तहसील के अंतर्गत बहने वाली सुखरौ व तेलिस्रोत नदी में रिवर ट्रेनिंग नीति के तहत चैनलाइज के कार्य को अतिरिक्त समय दिया गया है। इस दौरान खनन करियो के द्वारा पोकलैंड मशीन और डंपर के जरिए नदीयों से आरबीएम का उठान किया जा रहा हैं।
बतादे की एक रवने पर डंपर से एक चक्कर में 3 रवनो का आरबीएम का ढुलान किया जा रहा, जबकि प्रतिदिन नदियों से सौ से अधिक डंपर आरबीएम का ढुलान कर रहे है, जिस कारण नदी से आरबीएम का उठान तो हो रहा है लेकिन खनन करियो के पोर्टल पर हजारों घन मीटर के रवने शेष रह रहे हैं।

इसका प्रत्यक्ष उदाहरण परिवहन विभाग के द्वारा 5 जुलाई को सीज किये गये डंपर संख्या UK15CA 1247 से लगाया जा सकता है डंपर परमिट के अनुसार 16 टन माल में पास था, लेकिन डंपर में 46 टन से अधिक आरबीएम भरा हुआ था, अंदाजा लगाया जा सकता है कि परिवहन विभाग के द्वारा जारी किये गए परमिट के हिसाब से तीन गुना अधिक वजन डंपर के द्वारा परिवहन किया जा रहा था। ओवरलोड वाहनों पर अतिरिक्त बॉडी पर कार्यवाही के संबंध में 1 जुलाई को जिलाधिकारी पौड़ी के द्वारा परिवहन विभाग व तहसील प्रशासन को कार्यवाही करने के लिए एक पत्र भेजा गया था , लेकिन कोटद्वार तहसील क्षेत्र में जिलाधिकारी के पत्र का कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है।

वही एआरटीओ रावत सिंह कटारिया ने कहा कि 1 जुलाई से लेकर अब तक 12 डंपर को ओवरलोड में सीज किया गया है। जबकि अट्ठारह वाहनों का परिवहन एक्ट में चालान किया गया है, अन्य विभागों का सहयोग न मिलने के कारण पूर्ण रूप से कार्यवाही नहीं हो पा रही है।