कोटद्वार। दुगड्डा पुलिस चौकी के द्वारा चेकिंग के दौरान दो कारों से 84 किलो गांजे के साथ एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किये, चारो अभियुक्तों के खिलाफ कोटद्वार कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, पुलिस ने चारों अभ्युक्तो का मेडिकल परीक्षण कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप नेगी से मिली जानकारी के मुताबिक दुगड्डा चौकी प्रभारी ओम प्रकाश मैं फोर्स के साथ दुगड्डा में चेकिंग कर रहे थे , तभी दो अलग-अलग कारों को रोक कर तलाशी ली गयी तो विकास उर्फ अंकित पुत्र अनिल चौधरी निवासी मऊ लाइन पार न्यू बस्ती थाना सिविल लाइन जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश 19 वर्ष, वह महिला अभियुक्त सुमन देवी पत्नी अनिल चौधरी निवासी मऊ लाइन न्यू बस्ती थाना सिविल लाइंस मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 45 वर्ष, बिट्टू कुमार पुत्र सुरभजन सिंह निवासी मऊ थाना सिविल लाइन जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष, ओमबीर पुत्र बहुरन सिंह निवासी ओडला माफी थाना संभल जिला संभल उत्तर प्रदेश 40 वर्ष के कब्जे से कुल 84 किलो गांजा बरामद किया, पुलिस ने चारों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।