ट्रॉली चोरी में चार गिरफ्तार, ट्रॉली के रिम, टायर, ट्राली धुरे बरामद

कोतवाली पुलिस का 48 घंटे में चोरी का खुलासा

चोरी का सामान कबाड़ में कटना पुलिस के लिए नही शुभ संकेत

कोटद्वार। कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने बीते दिनों चोरी हुई ट्राली को 48 घंटे में खोज निकाला। पुलिस ने चार चोरों को दबोच कर जेल भेजा। चोरी के मामले में पुलिस ने तत्परता तो दिखाई लेकिन उससे पहले चोर ट्रॉली को काटकर कबाड़ में बेच चुके थे। पुलिस के हाथ ट्रॉली के टायर और रिम लगे बाकी समान कबाड़ी को बेच चुके थे। अब भले ही कोतवाली पुलिस इस चोरी का खुलासा कर अपनी पीठ थाप-थपा रही हो… लेकिन पुलिस के लिए ट्राली कट कबाड़ में बिकना शुभ संकेत नहीं है।

जानकारी के मुताबिक 26 अक्टूबर की रात को निम्बूचौड़ क्षेत्र से घर के आगे खड़ी दो ट्रॉलीयों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। ट्राली स्वामी के द्वारा अगले दिन काफी खोजबीन की गई लेकिन ट्रालियों का कहीं पता नही चला। ट्रॉली स्वामी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 3- 4 अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले व चोरों तक पहुंची। पूरे मामले में पुलिस ने चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, उनके कब्जे से एक ट्रैक्टर, चोरी में प्रयुक्त ट्रक, दोनों ट्राली के टायर, रिम, ट्राली धुरे  के साथ-साथ कबाड़ में बेची गई ट्रॉली के रुपये भी बरामद किए।

भले पुलिस ने चोरी की ट्रॉली में संलिप्त चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हो पर कटी ट्रॉली के समान को खरीदने वाले कबाड़ी को अभी तक भी गिरफ्तार नहीं किया।

सूत्रों के मुताबिक लकड़ी पड़ाव क्षेत्र में भी एक गैराज में वाहनों के काटे जाने का मामला सुर्खियों में रहा… कई बार स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना शिकायत पुलिस से की लेकिन पुलिस ने अब तक कोई भी प्रभावी कार्यवाही उक्त गैराज स्वामी के खिलाफ नहीं की।

वही सीओ वैभव सैनी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व चोरी हुई थी पीड़ित के द्वारा कोतवाली में तहरीर दर्ज करवाई गई पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस में चार चोरों को इस पूरे मामले में गिरफ्तार किया है जो दो ट्रॉली थी उनके कुछ पार्ट्स पुलिस ने हिरासत में लिया है और कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0स0 228/2023 धारा 379/411/34 भादवि

बरामद मालः-
01 अदद ट्रक UK 12 CA 0339 (चोरी में प्रयुक्त वाहन)
रूपये 70,000/-
04 अदद टायर (02 MRF व 02 बिरला)
04 अदद रिम
02 धुरे ट्राली

पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री मनीभूषण श्रीवास्तव
2. वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल सिहं चौहान
3. उपनिरीक्षक विनोद कुमार
4. मुख्य आरक्षी 183 नापु0 हेमन्त कुमार
5. आरक्षी 425 नापु0 चन्द्रपाल सिंह
6. आरक्षी 397 नापु0 दीपक कुमार
7. आरक्षी 444 नापु0 अमजीत- साईबर सैल कोटद्वार
8. आरक्षी हरीश -CIU
9. आरक्षी 20 नापु0 आकाश मीणा
10. आरक्षी 363 नापु0 सुरेश शाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *