कोटद्वार। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर लालढांग चिल्लाखाल मोटर मार्ग को अधर में लटकाए जाने और अपने निजी फायदे के लिए उलझाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब चुनाव आते ही वर्तमान में क्षेत्रीय विधायक हरक सिंह रावत और उक्त मोटर मार्ग को बारामासी मोटर मार्ग के बजाय सिर्फ सीजनल रोड के नाम पर कोटद्वार की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता करते हुए वर्तमान विधायक के कारनामों की पोल खोलते हुए कहा कि वर्तमान में क्षेत्रीय विधायक हरक सिंह रावत ने कोटद्वार के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के बजाय उलझा कर रख दिया। जिससे कि कोटद्वार विकास के क्षेत्र में कई साल पीछे चला गया है।
पूर्व काबीना मंत्री ने पूर्ववर्ती कांग्रेस कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों के दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि वर्ष 2003 में सत्ता में आई कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उनके अथक प्रयासों से लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग के लिए एक करोड़ 90 लाख की धनराशि स्वीकृत करवाई गई थी, उसके बाद निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ 78 लाख की धनराशि स्वीकृत करते हुए निर्माण कार्य को ईपीआई कंपनी को ठेका भी दे दिया गया था, लेकिन प्रदेश में सत्ता में आई भाजपा सरकार ने उक्त निर्माण कार्य को बंद करवा दिया।
उसके बाद फिर से वर्ष 2012 में कांग्रेस की सरकार के सत्ता में आने के बाद उक्त मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड एवं स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड की शर्तों के अनुसार उक्त मोटर मार्ग के निर्माण के लिए 7 करोड 6 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत करवायी गयी थी , जिसका बकायदा टेंडर भी हो गया था , लेकिन फिर 2017 में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो गया । तथा भाजपा की सरकार आने के बाद एक बार फिर से क्षेत्रीय विधायक हरक सिंह रावत के द्वारा उक्त मोटर मार्ग को सुलझाने के बजाय उलझाया गया । पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिह नेगी ने कहा कि अज्ञानता वश या फिर जानबूझकर उलझाने के मकसद से नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड के नियम कानूनों को दरकिनार कर दिया गया , जिससे मामला कोर्ट में पहुंचा । उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक के द्वारा अभी तक न तो ऐलीवेटेड रोड के लिए डीपीआर बनाने की बात कही है , और न ही एलीवेटेड रोड़ बनाने का ही जिक्र किया गया है , जिससे अभी भी उक्त मोटर मार्ग को जनता को बेवकूफ बनाने के लिए सिर्फ सीजनल बनाया जा रहा है , जिससे उक्त मोटर मार्ग पहले की भांति बरसात में बंद हो जायेगा , जिससे कोटद्वार की जनता को दिक्कतों का सामना करना पडेगा । पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने मेडिकल कालेज , कण्वाश्रम के समग्र विकास , केद्रीय विद्यालय में भी रोड़ा अटकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक कभी नहीं चाहता है कि कोटद्वार का विकास हो , पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिह नेगी ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कोटडीढांग में टाइगर सफारी को स्वीकृत किया गया था , जिसे क्षेत्रीय विधायक हरक सिंह अपने निजी फायदे के लिए पाखरो में ले गये है , कहा कि पाखरो में टाइगर सफारी खोले जाने से कोटद्वार के लोगों का कोई भला नहीं होगा । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डा चन्द्रमोहन खर्कवाल , महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल , महानगर महिला अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला चौहान , गणेश नेगी , राजेन्द्र गुसांई , बलवीर सिंह रावत , हेमचंद्र पंवार , विजय रावत , सुधांशू नेगी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।