कोटद्वार रेंज में जल रही वन संपदा विभाग मौन….
कोटद्वार। अभी गर्मी शुरू हुई नहीं ….जंगल धूं-धूं जलने लगे.. ताजा मामला लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के गुलरझाला बीट का है जहां पर देर शाम से जंगल धू-धू कर जल रहे हैं लेकिन रेंज के अधिकारी और कर्मचारियों को कानो कान तक खबर नहीं….
आपको बता दें कि आबादी के आसपास जंगल में जब भी आग लगने की घटना होती है तो वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी का मानना होता है कि गांव के किसी व्यक्ति ने जंगल को आग के हवाले कर दिया…. लेकिन आबादी से कई किलोमीटर दूर घनघोर जंगल के बीच में आग लगना अपने आप में एक रहस्य मय घटना है… ऐसे में अब वन विभाग आग की घटना का आरोप किस पर थोपता है यह भी अपने आप में बड़ा सवाल है?… लेकिन इतना जरूर है कि देर शाम से जंगल धू-धू कर जल रहे हैं लेकिन वन विभाग का कोई भी कर्मचारी आग पर काबू पाने के लिए जंगल में नहीं पहुंचा….