जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्रियों में तीन दशक बाद भी नहीं लगे अग्नि सुरक्षा उपकरण

कोटद्वार। पौड़ी जिले के कोटद्वार में 3 दशक पूर्व 81.96 एकड़ भूमि पर जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना हुई थी,  स्थापित औद्योगिक क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा को लेकर कोई प्रबंध नहीं किए गए, अपर पुलिस अधीक्षक मनीष जोशी ने जब जानकारी जुटाई तो यह बात सामने आई। अपर पुलिस अधीक्षक ने फैक्ट्री स्वामियों को 15 दिनों के भीतर सभी ईकाईयो में अग्नि सुरक्षा उपकरण लगाने के निर्देश दिए साथ ही अग्निशमन अधिकारी से स्पष्टीकरण भी मांगा।

बता दें कि वर्ष 1990-91 में जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र में 2 दर्जन से भी अधिक फैक्ट्रियां स्थापित हुई थी, लेकिन 30 साल बीत जाने के बाद भी इन फैक्ट्रियों में आज तक अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं लगाए गए। अपर पुलिस अधीक्षक ने फैक्ट्री में अग्नि सुरक्षा उपकरण के संबंध में जानकारी ली तो पता चला कि किसी भी इकाई में अग्नि सुरक्षा संबंधी उपकरण नहीं है। उन्होंने तत्काल स्टील फैक्ट्री एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्ता की और 15 दिनों के भीतर सभी ईकाईयो में अग्नि सुरक्षा उपकरण लगाने के निर्देश दिए एएसपी ने बताया कि इकाइयों में अग्नि सुरक्षा उपकरण न होना अग्निशमन विभाग की लापरवाही को दर्शाता है। वही एएसपी ने अग्नि शमन अधिकारी का स्पष्टीकरण मांगा और कहा कि 15 दिन के बाद पुनः इकाइयों का निरीक्षण किया जाएगा उसके बाद भी अगर फैक्ट्रियों में अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं पाए जाएंगे तो इकाइयों के स्वामी और अग्निशमन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *