कोटद्वार। कोटद्वार से भाबर तक अधिकतर अंग्रेजी शराब की दुकानों में छह दिन बीत जाने के बाद रेट लिस्ट नहीं लगाई गई है, रेट लिस्ट न होने के कारण जहां एक ओर शराब विक्रेता की मनमानी प्रशासन को ठेंगा दिखा रही है वहीं शराब के शौकीनों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अंग्रेजी शराब की दुकान में अनुज्ञापि अपनी मन मर्जी के मुताबिक ओवर रेट पर शराब बेच रहे है, जिसके कारण शराब के शौकीनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वही पूरे मामले पर आबकारी निरक्षक आनन्द सिंह चौहान ने बताया कि शराब ओवररेट और मानकों के उल्लंघन की शिकायते लगातार आबकारी विभाग को मिल रही थी, जिसमे आज कोटद्वार नगर क्षेत्र में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकानों का निरीक्षण किया और ओवर रेट और मानकों के उल्लंघन होने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी, साथ ही 24 घण्टे के अंदर अंग्रेजी शराब की दुकान पर रेट लिस्ट लगाने के निर्देश जारी किये गये।