रिपोर्ट:-अनुराग कोटनाला
कोटद्वार रेंज की सुखरौ बीट में वन भूमि पर अतिक्रमण -ध्वस्त
सवाल:- क्या सेक्शन अधिकारी सहित बीट कर्मी के खिलाफ कार्यवाही होगी?
क्या अतिक्रमण कारी की पहचान हुई ?
सड़क किनारे वन भूमि पर अतिक्रमण हो रहा था सेक्शन अधिकारी को दिखाई नही दिया क्यूँ?
कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज में बीते दिनों सुखरौ बीट में वन भूमि पर सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण का मामला सामने आया… अतिक्रमणकारियों ने वन भूमि पर बुनियाद खोद डाली थी और उस पर सीमेंट कंक्रीट से कार्य भी शुरू कर दिया था… लम्बे समय बाद जब वन विभाग को खबर लगी तो वन विभाग ने दल बल के साथ मौके पर पहुँच कर जेसीबी से शुक्रवार देर शाम को ध्वस्त करवा दिया….सवाल तो यहां पर यह उठता है कि क्या जेसीबी से अतिक्रमण को ध्वस्त करने के साथ-साथ सारे सवालों के जबाब वही दफन कर दिए गए… आखिर अतिक्रमण कारी कौन था? क्या उसकी पहचान हो सकी अगर पहचान हुई तो क्या कार्रवाई हुई? किस की सह पर अतिक्रमण हो रहा था…तमाम सवाल वन विभाग पर उठने लाजमी है….
आप को बतादे की 1 दिन में तो बुनियाद खोदकर उस पर कंक्रीट से कार्य शुरू नहीं हुआ होगा काफी लंबा समय इस कार्य को होते हुए हुआ है लेकिन बीट में तैनात सेक्शन अधिकारी व बीट कर्मचारी को क्या सड़क के किनारे अतिक्रमण नहीं दिखाई दिया आखिर क्यों नहीं दिखाई दिया या फिर बीट कर्मचारी और सेक्शन अधिकारी दफ्तरों में बैठकर AC का आनंद ले रहे हैं यह तमाम सवाल सड़क किनारे वन भूमि पर हुए अतिक्रमण ने खड़े कर दिए हैं… अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या वन विभाग के उच्च अधिकारी गहनता से जांच कर अतिक्रमणकारी व बीट अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करते हैं या नहीं या तो आने वाले समय ही बताएगा…