प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा से गायब रहते हैं कर्मचारी, वर्ष 2022 में बिना उपस्थिति के वितरण किया वेतन
कोटद्वार। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिले या ना मिले लेकिन वहां पर कार्यरत कर्मचारियों को फायदा जरूर होता है…. यह हम सब इसलिए कह रहे हैं कि इस स्वास्थ्य केंद्र में तैनात कर्मचारी कई दिनों तक अपने कार्यालय से गायब रहते हैं…. और उसके कुछ दिन बाद आकर अपनी कलम से उपस्थिति रजिस्टर को भर देते हैं….. तो वहाँ तैनात प्रभारी चिकित्सा अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं।
तो वही इस अस्पताल में तैनात कक्ष सेवक के पद पर एक कर्मचारी कि अप्रैल माह से लेकर अगस्त माह तक उपस्थिति रजिस्टर में नाम न दर्ज होना और उसको वेतन देना भी आजकल चर्चाओं का विषय बना हुआ है…..
उपस्थिति रजिस्टर में कर्मचारी का नाम दर्ज न होने पर यही लगता है कि उक्त कर्मचारी ने इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में अपने कर्तव्यो का निर्वहन नहीं किया गया….. क्योंकि उपस्थिति रजिस्टर में कहीं भी उक्त कर्मचारी की उपस्थिति दर्ज नहीं है…..ऐसे में उक्त स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने उक्त कर्मचारी का वेतन पास कैसे किया है….यह अपने आप मे बडा सवाल है?
ऐसा नहीं की यह मामला मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौडी के संज्ञान में ना हो…. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कई बार की…. लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कानों में जूं तक नहीं रेंगे…..पूरे प्रकरण पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा कार्यवाही न करने से यही मालूम होता है कि “अंधा बांटे रेवड़ी अपने अपने को” यह कहावत मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर बिल्कुल सटीक बैठ रही है।
आप को बतादे कि यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वह स्वास्थ्य केंद्र है जो राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर दुगड्डा में स्थित है इस स्वास्थ्य केंद्र से आसपास के क्षेत्रों से ही नहीं बल्कि एनएच 534, राज्य मार्ग-9 सहित कई ग्रामीण सड़कों पर दौड़ने वाले वाहन अगर कभी दुर्घटनाग्रस्त होते हैं तो इस अस्पताल पर निर्भर रहते हैं…..यह स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का सेंटर भी है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा की अन्य खामियों को भी बोलता पहाड़ की टीम जल्द करेगा उजागर…..