सिमलना बिछला में घर की छत पर गिरा विद्युत पोल मंडरा रहा खतरा

कोटद्वार। बुधवार रात को आए भयानक तूफान के कारण जहाँ मैदानी क्षेत्रों में तो भारी नुकसान हुआ ही है वही पहाड़ी क्षेत्रों में भी तूफान ने अपना असर दिखाया। तूफान से सिमलना बिछला में एक विद्युत पोल घर की छत पर गिर गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग को भी दी लेकिन एक दिन बीत जाने के बाद भी विद्युत विभाग के कर्मचारी ने विद्युत पोल को सही नही किया।

देर शाम को विद्युत विभाग ने इस क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति को सुचारू की। ग्रामीणों के द्वारा जब दुबारा से विद्युत विभाग को सूचना दी गई तो उसके बावजूद विद्युत विभाग ने इस क्षेत्र की बिजली को बंद किया। ग्रामीण पितांबर रावत ने बताया कि बुधवार रात को आए तूफान में सिमलना बिछला में एक विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया था जिसकी सूचना सुबह होते ही विभाग को दी गई थी लेकिन देर शाम भी विद्युत विभाग के द्वारा उक्त बिजली के खंभे को सही नहीं किया गया और देर शाम को विभाग के द्वारा बिजली छोड़ दी गयी जिस कारण गांव में करंट फैलने की भय बन गया। दूरभाषा पर विद्युत विभाग को सूचना के बाद विद्युत विभाग ने क्षेत्र की बिजली को कट किया. ग्रामीणों ने मांग की कि शीघ्र ही घर की छत पर गिरे बिजली के खंभे को सही किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *