लचर कानून व्यवस्था के चलते कण्वाश्रम बना शराबियों का अड्डा… सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ हुई बदसलूकी

कोटद्वार। राजा भरत की जन्मस्थली कण्वाश्रम लचर कानून व्यवस्था के चलते शराबी और हुड़दंगियों का अड्डा बन गया है। शराब के नशे में चूर युवक और युवतियां आने जाने वाले लोगों के साथ जमकर गाली गलौज कर उत्पात मचाते हैं। ताजा मामला मंगलवार का है जब सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कुमार जान, सहायक अभियंता विनोद कुमार व अवर अभियंता कौशिक अली कण्वाश्रम से दो किलोमीटर आगे मालन नदी से निकलने वाली नहर की हालत देखने पहुंचे तो नहर में नहा रहे कुछ शराबी युवक और युवतियों ने उनसे आई कार्ड मांगने की बात कही। वहीं उनके साथ जमकर गाली गलौज भी की।

आपको बता दें कि कण्वाश्रम से 2 किलोमीटर आगे मालन नदी से मालन नहर निकलती है, जिसके पर बने साइफन में कुछ हुड़दंगियों ने नहर की पटरी को तोड़कर पत्थर निकालकर नहर पर बंदा लगा दिया और उस पर नहाने के लिए पानी को एकत्रित कर दिया। सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह नहर पर पानी रोकना अवैधानिक है। कोई भी इस पानी में डूब सकता है। वही बरसात का मौसम शुरू हो गया है जिससे कि नहर में अधिक पानी आता है, ऐसे में नहर के अंदर पत्थरों का बंदा लगाना मुसीबत का सबब बन सकता है। मंगलवार को सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अपनी टीम के साथ मालन नदी से निकलने वाली नहर के हेड पर पहुंचे तो वहां कुछ युवक और युवतियां शराब के नशे में नहर पर बंदा लगाकर नहा रहे थे। जब सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने उन्हें नहर से बाहर निकलने कहां तो यह शराबी युवक व युवतियां अधिशासी अभियंता को नसीहत देने लगे।
सिंचाई विभाग के अवर अभियंता कौशिक अली ने बताया कि मालन नदी के हेड से निकलने वाली नहर पर 16 जगह नहर को तोड़कर बंदे लगाए हुए हैं जो कि आने वाली बरसात में किसी मुसीबत का सबब बन सकता है। अधिशासी अभियंता ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की।
वही कलालघाटी चौकी प्रभारी प्रधुम्न नेगी ने बताया की कण्वाश्रम में शराबियों के आतंक का शिकायत लगातार मिल रही है। बीते रोज शराब पीने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई। उच्चाधिकारियों से अतिरिक्त फोर्स की मांग की गई है, फोर्स मिलते ही हुड़दंग में पर नकेल कसी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *