नशे की हालत में बस चलाता ड्राइवर गिरफ्तार

बस में सवार थे 30 यात्री, दुगड्डा चौकी प्रभारी की तत्परता से एक बड़ी घटना घटने से टली

कोटद्वार। नशे की हालत में एक चालक को बस चलाना भारी पड़ा। पुलिस ने सूचना पर चालक और बस को कब्जे में लेकर बस चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। चौकी प्रभारी की सूचना पर बस स्वामी के द्वारा मौके पर पहुँचकर बस में सवार सभी यात्रियों को अन्य वाहनों से उनके गंतव्य स्थान के लिए भेजा।

जी.एम.ओ.यू की एक बस सुबह 4 बजे  लगभग कोटद्वार स्टेशन से थलीसैण की ओर जा रही थी तभी कोटद्वार दुगड्डा के बीच बस चालक के द्वारा बस को लापरवाही से चलाया जा रहा था। इस बस की चपेट में आने से एक स्विफ्ट डिजायर कार भी बाल बाल बच्ची, तो वही यह बस कोटद्वार दुगड्डा के बीच कई जगह पर पहाड़ी से टकराने से भी बची। घटना की सूचना मिलते ही दुगड्डा चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुँचकर बस और बस चालक को कब्जे में लेकर चालक का मेडिकल करवाया, जिसमें चालक नशे की हालत में धुत पाया गया।

आपको बता दें कि जी. एम. ओ. यू की बस संख्या UK15 PA 0051 सुबह 4 बजे के लगभग कोटद्वार स्टेशन से थलीसैंण की ओर रवाना हुई थी, बस में 30 यात्री सवार बताये जा रहे है। गनीमत रही कि ड्राइवर की हरकतों की सूचना दुगड्डा चौकी प्रभारी को समय से प्राप्त हो गई।  सूचना पाते ही दुगड्डा चौकी प्रभारी सूरत शर्मा मैं टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चालक व बस को कब्जे में लिया।

बताया जा रहा कि चौकी प्रभारी सूरत शर्मा की तत्परता से  बड़ी घटना होने से टल गई। बस चालक का मेडिकल कराने पर पुष्टि हुई कि बस चालक नशे की हालत में धुत था। चौकी प्रभारी सूरज शर्मा के द्वारा नशे की हालत में बस चलाने के जुर्म में मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं में चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बस को सीज कर दिया गया।

चौकी प्रभारी दुगड्डा ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में रात में समय अक्सर इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती हैं, उन्होंने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि अगर वह जिस गाड़ी में सफर कर रहे हैं अगर उसके चालक के द्वारा नशे का सेवन किया है तो वह आसपास स्थित पुलिस थाना चौकियों में संपर्क करें। अगर किसी जगह पर चौकी या थाने का नंबर उपलब्ध नहीं है तो वह 112 पर कॉल कर सूचना दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *