कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नम्बर 34 में स्थित 56 नंबर नलकूप खराब होने से चार सौ से पांच सौ परिवारों पर पेयजल संकट गहराने लगा है, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी जल संस्थान की ओर से अभी तक इन परिवारों के लिये कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी, वही जल संस्थान की पेयजल लाइनों से पानी नालियों में बह रहा है तो कही सड़को पर, लेकिन जल संस्थान के द्वारा इन टूटी पेय जल लाइनों की मरम्मत नहीं करवाई जाती, आलम यह है कि सैकड़ो परिवारों पर पेय जल संकट गहरा रहा है।

वही जल संस्थान के अपर अभियंता प्रीति ने बताया कि 56 नंबर नलकूप पिछले 2 दिनों से खराब है इसके लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों से लगातार संपर्क किया जा रहा है क्योंकि नलकूप सिंचाई विभाग का है, फिलहाल उदयरामपुर नयाबाद व अन्य क्षेत्रों में टैंकरों से पेयजल की व्यवस्था की जा रही है।
