यमकेस्वर विधान सभा मे पेय जल संकट
बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे नगर वासी
कोटद्वार। यमकेस्वर विधानसभा क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से पेयजल किल्लत से लोग जूझ रहे. लेकिन संबंधित विभाग मूकदर्शक बना हुआ है.
बात दे कि दुगड्डा नगर पालिका क्षेत्र में एक सप्ताह बाद भी पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं हुई, शनिवार को नगर वासियों ने आमडाली स्थित जल संस्थान के पंप हाउस में पहुंचकर जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
अधिवक्ता कृष्णा भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान में दुगड्डा नगर क्षेत्र के चार वार्डो में विभाजित है यहां की आबादी करीब 4000 से अधिक है यहां पर जलापूर्ति के लिए जल संस्थान की ओर से लंगूरगाड़ नदी के किनारे आमडाली में पंप हाउस स्थापित किया गया. इस पंप हाउस में आए दिन यांत्रिक खराबी और मोटर फुकने की समस्या बनी रहती है. कई बार बरसात के सीजन में मिट्टी युक्त व खराब पानी आने से पंप हाउस बंद कर दिया जाता है, वर्तमान में एक सप्ताह से पानी की आपूर्ति न होने से लोगों में पेयजल संकट गहरा गया है. नगर वासी बूंद-बूंद पानी के लिए भटक रहे हैं.
वही जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में टेंकरो से पानी की सप्लाई की जा रही, जल्द ही पम्प हाउस की मोटर मरम्मत कर पेय जल आपूर्ति सुचारू कर दी जायेगी.