फर्जी कमर्शियल नंबर प्लेट लगाकर सड़कों पर दौड रही डबल टायर ट्राली
परिवहन विभाग कहता है मामला संज्ञान में नहीं
कोटद्वार एआरटीओ कार्यालय में रजिस्टर्ड नहीं डबल टायर ट्राली
कोटद्वार। कोटद्वार एआरटीओ क्षेत्र में डबल टायर ट्राली बिना रजिस्ट्रेशन की सड़कों पर दौड़ रही है। यह ट्रैक्टर ट्राली दूसरी ट्रैक्टर ट्रालीयों के नंबर अंकित कर सड़कों पर दौड़ रही हैं। लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारी कहते हैं कि मामला संज्ञान में नहीं है।
आपको बता दें कि कोटद्वार एआरटीओ कार्यालय में कोई भी डबल टायर ट्राली रजिस्टर्ड नहीं है। कोटद्वार एआरटीओ कार्यालय में सिर्फ सिंगल टायर ट्राली रजिस्ट्रेशन है। कोटद्वार की सड़कों पर ओवर लोड डबल टायर लगे हुए ट्राली खुले आम दौड़ रहे हैं।
सवाल तो यह है कि जब डबल टायर की ट्रॉली कोटद्वार एआरटीओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन ही नहीं है तो आखिर कमर्शियल नंबर प्लेट लगाकर कैसे सड़कों पर दौड़ रही है।
वही जब इस संबंध में एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कोटद्वार एआरटीओ कार्यालय में कोई भी डबल टायर की ट्रॉली रजिस्ट्रेशन नहीं है और ना ही इस क्षेत्र में डबल टायर की ट्राली रजिस्ट्रेशन हो सकती है। अगर इस तरह का मामला है तो अवश्य ही कार्रवाई की जाएगी।