चौबट्टाखाल क्षेत्र में गुलदार का आतंक झेल रहे ग्रामीणों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
कोटद्वार। पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्र में गुलदार के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने चौबट्टाखाल तहसील में धरना प्रदर्शन कर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। ऐसा ना होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी।
ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत को पांच सूत्री मांग पत्र भेजा।
बता दें कि चौबट्टाखाल तहसील के विभिन्न गांव में पिछले 3 महीनों से गुलदार का आतंक है, पिछले 2 सप्ताह से क्षेत्र में गुलदार चार व्यक्तियों पर हमला कर चुका है, लेकिन वन विभाग की ओर से क्षेत्र में गुलदार के आतंक से निजात दिलाने का कोई प्रयास नहीं किया गया। सरकारी अनदेखी से परेशान ग्रामीणों ने चौबट्टाखाल तहसील पहुंचकर सरकारी तंत्र के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मौके पर चौंदकोट युवा संगठन के अध्यक्ष विकास पांथरी, पांथर महिला मंगल दल अध्यक्ष पूनम कैंत्तूरा, ग्राम प्रधान मधुबाला, सुमित रावत, उर्मिला देवी, कुसुम देवी, पार्वती देवी, मीरा देवी, तनु पंत, राजपाल सिंह, गुड्डू देवराज आदि मौजूद रहे।