मालन नदी में चुगान की मांग, महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
कोटद्वार। प्रदेश महामंत्री यूथ कांग्रेस ने महामहिम राज्यपाल को उप जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहां की सरकारी एवं गैर सरकारी निर्माण कार्य हेतु कुछ वर्षों से मालन नदी में रेत बजरी चुगान कार्य की अनुमति न मिलने से स्थानीय जनता के निजी निर्माण कार्य एवं सरकारी निर्माण कार्य हेतु भारी दिक्कतों का सामना करना पड़। साथ ही अन्य स्थानों से महंगी दरों पर रेत, बजरी, पत्थर खरीदना पड रहा है। मजदूरों के आगे भी रोजगार का संकट उत्पन्न हो रहा है। इस मौके पर बलबीर सिंह रावत, राजेंद्र सिंह रावत, जगदीश मेहरा, सुनील दत्त, राजेंद्र सिंह, प्रवीन रावत सुनील मौजूद रहे।