अधेड़ व्यक्ति का शव मिला मालन नदी में , परिजनो ने जतायी ह्त्या की आशंका

कोटद्वार। कोटद्वार कोतवाली के मालन नदी पुल से 300 मीटर नीचे नदी में एक अज्ञात शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जहां पर शव की शिनाख्त पदमपुर मोटाढांक निवासी राकेश पाल पुत्र मुरारी लाल के रूप में हुई।

आपको बता दें कि कोटद्वार कोतवाली के मालन नदी क्षेत्र में मालन पुल से 300 मीटर डाउनस्ट्रीम में नदी के बहाव में एक अज्ञात शव मिला। जिसकी सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुची स्थानीय पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकालकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जहां पर शव की शिनाख्त राकेश पाल उम्र 55 के रूप में हुई।

वहीं मृतक के पुत्र अमन पाल ने पुलिस को बताया कि उनके पिता की हत्या की गई है रविवार देर सांय 7:30 बजे के लगभग घर से मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए निकले थे, लेकिन देर रात तक भी घर नहीं लौटे। रात को काफी खोजबीन की लेकिन नहीं मिले। पुत्र ने बताया कि पिता की छाती पर काफी गहरा घाव बना हुआ है वहीं सर पर भी चोट के निशान है। मृतक के पुत्र ने कहा कि पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की जा रही है।

वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश लाल कोहली ने बताया कि मालन नदी क्षेत्र में एक शव मिला है जिसकी शिनाख्त पदमपुर मोटाढाक निवासी राकेश पाल के रूप में हुई है जिसकी उम्र लगभग 55 साल के करीब है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। परिजनों की तहरीर के आधार पर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *