लाखो खर्च के बाद दाई मालन नहर झाड़ियों से ढकी, सवालो के घेरे में सिंचाई विभाग
कोटद्वार। पौड़ी जिले के कण्वाश्रम में मालनी नदी से निकलने वाली दाई मालन नहर (जो कि कण्वाश्रम से कलालघाटी की ओर निकलती है) गंदगी और झाड़ियों से लबालब भरी हुई है। लेकिन सिंचाई खंड दुगड्डा के अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं।
यूं तो हर साल मालन नदी से निकलने वाली नहर की सफाई और मरम्मत के लिए सिंचाई विभाग के द्वारा लाखो रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन धरातल पर देखा जाए तो मालन नदी से निकलने वाली नहर जगह-जगह टूटी फूटी है तो कहीं गंदगी से लबालब भारी हुई है,
बाकी बची हुई नहर झाड़ियों से ढकी हुई है। लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी इस नहर की सफाई करवाने में असमर्थ नजर आ रहे हैं। भले ही हर साल सिंचाई विभाग के अधिकारी लाखो रुपये की लागत से इस नहर की मरम्मत करवाते हैं लेकिन नहर की मरम्मत के नाम पर भ्रष्टाचार की बू आ रही है, सिंचाई विभाग के कारनामे तस्वीरों में देखें जा सकते हैं। क्योंकि शिकायतकर्ता तो अपने स्वार्थ के लिए शिकायत कर सकता है। लेकिन कैमरे की तस्वीरें निस्वार्थ काम करती हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि है आखिर सिंचाई विभाग के अधिकारी इस तस्वीर को देखने के बाद नींद से जागते हैं या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।