कोटद्वार। महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान हमेशा से ही जरूरतमंद लोगों की मदद करती आई है, पिछली वर्ष की तरह इस बार भी करोना महामारी के चलते संस्थान द्वारा उत्तराखंड के हर जिले में हर संभव मदद भेजी जा रही है आपको बता दे की पिछले कुछ दिनों में संस्थान को सोशल मीडिया के माध्यम से पहाड़ों में मदद की गुहार लगाई गई जिसके चलते संस्था की अध्यक्षा अनुकृति गुसाईं रावत ने अपने स्थान निवास से कारोना राहत, राशन किट की पहली खेप रवाना की थी।
महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान की कोटद्वार की टीम ने कोटद्वार में शनिवार प्रातः 10:00 am से कारोना राहत राशन किट के साथ मास्क सैनिटाइजर, सेनेटरी पैड वितरण कर लोगों को जागरूक रहने की जानकारी दी। जरूरतमंदों को राहत सामग्री मिलने पर उन्होंने संस्थान और अध्यक्षा अनुकृति गुसाईं रावत का धन्यवाद किया और ऐसे ही पहाड़ के लिए हमेशा आगे बढ़कर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया, आपको बता दें कि कोटद्वार के बाद कारोना राहत राशन कीट वाहन 12:00pm बजे लैंसडाउन के लिए रवाना हो जाएगी।