अफसोस:- वार्ड 40 में भूमि पूजन के 8 महीने बाद भी नही हुआ निर्माण कार्य शुरू
कोटद्वार। नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 40 के जशोधरपुर मिलन चौक सड़क का भूमि पूजन 22 दिसंबर 2023 को हुआ था. लेकिन 8 महीने बीत जाने के बाद भी सड़क पर निर्माण के नाम पर एक ईंट तक नहीं लगी. जिस कारण क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश बना हुआ है.

आपको बता दें कि 22 दिसंबर 2023 को कोटद्वार विधायक/विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण के कर कमलो के द्वारा हल्दूखाता वार्ड संख्या 40 एवं मनदेवपुर में 240.89 लाख की लागत से बनने वाली विभिन्न मार्गों का भूमि पूजन किया गया था. लेकिन 8 महीने बीत जाने के बाद भी सड़क पर एक ईंट तक नहीं लगी. जिस कारण क्षेत्र में यह सड़क चर्चाओं का विषय बनी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी क्या मजबूरी थी कि 22 दिसंबर 2023 में सड़क का उद्घाटन करना पड़ा और 8 महीने बीत जाने के बाद भी अब तक निर्माण के नाम पर सड़क पर एक ईंट तक नहीं लगी. स्थानीय निवासी मुन्ना बडोला, सतीश देवरानी, रितेश बडोला, शुभम डबराल, किशन सिंह, अनिल बडोला, वेद प्रकाश ध्यानी, राकेश उनियाल का कहना है कि नगर क्षेत्र में हर जगह सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है. जबकि जाशोधरपुर- मिलन चौक वाली सड़क पर 8 महीने पूर्व भूमि पूजन हुआ था लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ जो कि बड़ा चिंता का विषय है.