कोटद्वार। कोरोना काल में बीती 3 मई 2020 को भारी बारिश के कारण राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कलालघाटी में कक्षा 9 के कक्ष की दीवार ढह गई थी, स्कूल के प्रधानाचार्य के द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी को पत्र भेजकर अवगत कराया गया था कि दीवार की मरम्मत के लिए धन की स्वीकृति की जाए, लेकिन मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी के द्वारा अभी तक कक्ष के मरम्मत के लिए उचित कदम नहीं उठाए गए.
अब स्कूल खुलने जा रही है प्रधानाचार्य ने बताया कि जिस कक्ष की दीवार टूटी है उसके पास दो कक्ष और है तीनों कक्षा में छात्राओं की आवाजाही को फिलहाल बंद किया हुआ है, लेकिन क्षतिग्रस्त कक्ष के पास छात्राओं का शौचालय है जिसमें रोजाना छात्राओं का आवागमन बना रहता है जिस कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है,
स्कूल की प्रधानाचार्य पुष्पा धस्माना ने बताया कि 3 मई 2020 को बहुत भारी बारिश हुई थी उसके कारण स्कूल कक्ष की दीवार टूटी थी उसके बाद हमने मुख्य शिक्षा अधिकारी बॉडी को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया अभी तक भी कोई कार्यवाही इस पर नहीं हुई है जो कक्ष टूटा हुआ है उसके पास ही छात्राओं का शौचालय है छात्राओं की लगातार उधर आवाजाही होती है हर समय किसी बड़ी दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है