पौड़ी । पौड़ी गढ़वाल के ग्राम बैग्वाड़ी के आमसेरा में रविवार को बादल फटने की घटना हुई है । बादल फटने से गांव में मलबा और अधिक मलबा और पत्थर आ गये हैं ।
आपदा कंट्रोल रूम पौड़ी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 30 मई 2021 को प्रातः लगभग 3.30 बजे ग्राम बैग्वाडी के आमसेरा तोक पट्टी नदलस्यूं तहसील पौड़ी में पास बादल फटने व मलबा पत्थर आने से श्रीनगर पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग-119 अवरुद्ध हो गया।

बदल फटने की इस घटना में कोई जनहानि एव पशु हानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि एक क्षतिग्रस्त गौशाला में 3 पशु थे, जिन्हे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मार्ग को भी यातायात हेतु खोल दिया गया है। बदल फटने की इस घटना से ग्राम बैग्वाडी जाने का पैदल संपर्क मार्ग व ग्राम मल्ली, श्रीकोट, कालढुंग व बैग्वाडी की पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई है।
जिला प्रशासन की टीम ने तत्काल प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर घटना का मुआयना किया,
घटना स्थल पर उपजिलाधिकारी, राजस्व निरीक्षक, पुलिस की टीम मौजूद थे।