एएसपी ने किया नशामुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण वेरिफिकेशन के दिए निर्देश
कोटद्वार। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के द्वारा कोटद्वार क्षेत्र में स्थित नशा मुक्ति केंद्र सत्तीचौड़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने केंद्र के संचालक से वहां मौजूद लोगों की सूची मांगी और उनके वेरिफिकेशन के लिए निर्देश दिए।
जानकारी के मुताबिक अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी को कोटद्वार क्षेत्र में स्थित नशा मुक्ति केंद्रों में बाहरी राज्यों के अपराधी प्रवृत्ति के लोगों की रहने की सूचना प्राप्त हुई थी, इस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने सीआईयू यूनिट कोटद्वार व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को साथ लेकर नशा मुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक को नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक ने बताया कि उनके केंद्र में120 लोग जो नशे का सेवन करते हैं उनको रखा गया है, जिसमें 80% उत्तराखंड से बाहर के हैं, 20% उत्तराखंड के हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालक को सख्त निर्देश दिए कि वह केंद्र में मौजूद लोगों का वेरिफिकेशन के लिए सीआईयू इंचार्ज विजय सिंह को सहयोग करें।