चारा पत्ती लेने जंगल गयी महिला को हाथी ने उतारा मौत के घाट..दो घायल
कोटद्वारा। लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के ग्वालगढ बीट के कक्ष संख्या 5अ में ध्रुवपुर निवासी लक्ष्मी देवी अपने अन्य चार साथियों के साथ चारा पत्ती लेने जंगल गई थी। तभी रास्ते में हाथी ने हमला कर दिया… हमले में लक्ष्मी देवी उम्र 47 वर्ष की तो मौके पर मौत हो गई… जबकि उसके अन्य दो साथी महिला दमयंती अमोली व सुनीता चौधरी घायल हो गयी…. जिन्हें उपचार के लिए बेस चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां पर उनका उपचार जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को वहां से भगाया। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए बेस चिकित्सालय पहुंचाया… जबकि मृत महिला के शव को पुलिस के सहयोग से रेस्कयू कर पोस्टमार्टम के लिए बेस हॉस्पिटल भेजा। जानकारी के मुताबिक मृतक महिला के दो बच्चे हैं एक लड़का देहरादून से एमसीए की पढ़ाई कर रहा है जबकि दूसरा 10वी में पढ़ता है महिला का पति टेंपो चलाता है।
वही पूरी घटना पर लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ ने बताया कि ध्रुवपुर कोटद्वार निवासी लक्ष्मी देवी उम्र 47 वर्ष लगभग रोजाना की तरह अपने अन्य साथियों के साथ कोटद्वार रेंजर के जंगल में चारा पत्ती लेने जा रही थी तभी रास्ते में हाथी ने उन्हें दौड़ा दिया हाथी के दौड़ने के कारण महिला झाड़ियों में उलझ कर गिर गई और हाथी ने उसे पटक कर मौत के घाट उतार दिया। वन विभाग की ओर से मृतक महिला के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जा रही है और मृतक का पोस्टमार्टम के लिए उसे बेस हॉस्पिटल भेज दिया गया है। जबकि घायल महिलाओं को भी वन विभाग की ओर से सहायता दी जाएगी।