कोटद्वार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटद्वार इकाई द्वारा पीतांबर दत्त बर्थवाल महाविद्यालय कोटद्वार में हरेला पर्व पर पौधारोपण किया गया। हर वर्ष की भांति विद्यार्थी परिषद ने उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला को धूमधाम से मनाया, छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर पौधरोपण किया।
विद्यार्थी परिषद कोटद्वार इकाई विभिन्न स्थानों एक हजार पौधा रोपण ल लक्ष्य रखा है। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राज गौरव नौटियाल जी , विशिष्ठ अतिथि प्रशांत कुकरेती जी , एडवोकेट अमिताभ अग्रवाल जी उपस्थित रहे ।
वही कार्यक्रम के दौरान नगर विस्तारक मृदुल भट्ट जी , नगर मंत्री नितिन दिवाकर , जिला संयोजक अजय कुमार , इकाई अध्यक्ष सागर कंडवाल , दीपिका जखमोला , मंजीत थपलियाल , अजय रावत , ममता उनियाल , प्रणिता राज बामरारा , पूजा रावत , ईशान जडली , विकास देवरानी ,सुरजीत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे