शिक्षा विभाग के बाद अब स्वास्थ्य विभाग में भी फर्जी नियुक्ति का मामला

मरीजों के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़

कोटद्वार।  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया। जहां पर बिना नियुक्ति के एक युवक फार्मेसिस्ट की जगह दवाई बाँट रहा है। जोकि अस्पताल में आने वाले मरीजों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी के द्वारा इस अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। लेकिन मुख्य चिकित्साधिकारी को यह युवक दवाई बांटते हुए नहीं दिखाई दिया। ऐसे में मुख्य चिकित्साधिकारी पौडी पर भी सवाल उठने लाजमी है।

आपको बता दें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा में कार्यरत फार्मेसिस्ट के द्वारा अपनी जगह पर दवाई बांटने के लिए दैनिक वेतन पर एक बाहरी व्यक्ति को स्वयं के द्वारा नियुक्त किया गया। बाहरी व्यक्ति के प्राथमिक स्वास्थ्य दुगड्डा में कार्य करने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों में सुगबुगाहट होने लगी। दबी जुबान पर स्वास्थ्य कर्मियों ने इस बात की शिकायत मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी से भी की, लेकिन मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा इस घटनाक्रम पर कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं की गई। स्वास्थ्य सूत्रों के मुताबिक लंबे समय से फार्मेसिस्ट के द्वारा अपनी जगह पर कार्य करने के लिए दैनिक वेतन पर एक बाहरी व्यक्ति को रखा गया है। जिसकी जानकारी स्वास्थ्य महकमे को नहीं है।

वही जब इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी पौडी प्रवीन कुमार से बात की गई तो उनका कहना है कि कुछ दिन पूर्व मेरे द्वारा प्राथमिक स्वास्थय केंद्र दुगड्डा का निरीक्षण किया गया था उस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा में इस तरह की कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था और ना ही उसकी उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज थी।  प्रभारी चिकित्साधिकारी दुगड्डा के द्वारा भी इस तरह के प्रकरण के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई अगर इस तरह का मामला सामने आता है तो जांच करवाई जाएगी जांच में अगर यह तथ्य सामने आते हैं तो प्रभारी चिकित्सा अधिकारी दुगड्डा के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

अब देखने वाली बात यह होगी कि मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी प्रवीण कुमार के द्वारा आखिर कब तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा के प्रभारी चिकित्साधिकारी व फार्मेसिस्ट के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएग।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *