खोया मोबाइल फोन वापस पाकर मोबाईल स्वामियों के चेहरों पर दिखी काफी खुशी

मोबाइल स्वामियों ने पुलिस का जताया गया आभार

कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल के विभिन्न थानों में खोये एवं गुमशुदा मोबाइल फोनों के गुमशुदगी के प्रार्थना पत्र विभिन्न माध्यम से सी0आई0यू0 कोटद्वार को प्राप्त हुए थे। उपरोक्त गुमशुदा मोबाईलों को बरामद करने हेतु श्
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा आम जनमानस के गुमशुदा मुबाइल फोनों की बरामदगी हेतु सी0आई0यू0 टीम कोटद्वार पौडी गढवाल को आदेशित किया गया ।

जिसके क्रम मे शशेखर चन्द सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, विभव सैनी पुलिस उपाधीक्षक ओपरेशन के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक सीआईयू मो0 अकरम के नेतृत्व में सी0आई0यू0 टीम द्वारा जनपद पौड़ी के सभी थाना क्षेत्रों से विभिन्न माध्यमों से गुमशुदा अलग-अलग कम्पनियों के 61 मोबाईल फोन जो विभिन्न कम्पनियों के अलग-अलग स्थानों से सर्विलांस के माध्यम से ट्रेस कर बरामद किये गये ।

अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चन्द सुयाल द्वारा मोबाइल स्वमियों के सपुर्द किया गया । बरामद मोबाइलों की कीमत कुल लगभग  12,00,000/-रूपये है । खोये हुये मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियों ने खुशी का इजहार करते हुये पौड़ी पुलिस का आभार जताया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *