लैंसडौन स्थित विदेशी मदिरा की दुकान में ओवर रेट की शिकायत पर कार्रवाई
ओवर रेट के वायरल वीडियो का लिया गया संज्ञान
कोटद्वार। पर्यटन नगरी लैंसडौन स्थित विदेशी मदिरा की दुकान में हो रहे ओवररेट का एक वीडियो विगत कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आबकारी निरीक्षक कोटद्वार के द्वारा लैंसडौन स्थित विदेशी मदिरा की दुकान पर छापेमारी कर ओवर रेट की पुष्टि की। आबकारी निरीक्षक में अनुज्ञापी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर चलानी रिपोर्ट जिला आबकारी को भेजी।
आपको बता दें कि लैंसडौन स्थित विदेशी मदिरा की दुकान में ओवर रेट की शिकायत लंबे समय से जिला आबकारी अधिकारी को प्राप्त हो रही थी, वही विगत दिनों दुकान में ओवर रेट होने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुवा था। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह चौहान कोटद्वार के द्वारा छापेमारी की गई। इस दौरान एक बोतल बियर और एक बोतल शराब खरीदी गई जिस पर ₹30 का ओवर रेट करते हुए सेल्समैन पकड़ा गया। इस दौरान विदेशी मदिरा की दुकान में भारी अनियमितताएं भी मिली। आबकारी निरीक्षक ने उक्त दुकान स्वामी के खिलाफ ओबर रेट में कार्यवाही की।