सुखरौ नदी में अवैध खनन पर उपजिलाधिकारी की कार्यवाही, दो ट्रैक्टर ट्राली सीज
कोटद्वार। बीईएल रोड पर स्थित सुखरौ नदी में इन दिनों रात दिन अवैध खनन का खेल जोर-शोर से चल रहा है। देर शाम को उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में तहसीलदार कोटद्वार ने अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए दो ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया। जिसके चलते ही खनन माफियाओं की रात की नींद उड़ गई।
बता दें कि इन दिनों कोटद्वार तहसील में क्षेत्र के अंतर्गत सुखरौ नदी में दिनदहाड़े अवैध खनन का खेल खेला जा रहा है। सुखरौ नदी के दोनों छोर पर अवैध खनन करियो के द्वारा चार दिवारियो के अंदर भारी भरकम स्टॉक बनाये गए है। स्टॉक स्वामी दिन दुगनी रात चौगुनी कर सुखरौ नदी के राजस्व क्षेत्र में नदी से आरबीएम चोरी कर स्टॉक में जमा करते हैं। उसके उपरां पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में आरबीएम को डंपरों से सप्लाई करते है, खनन कारोबारी आरबीएम की मोटी कमाई कर अपनी जेब गर्म करते हैं। लेकिन नदियों के सीने को चीर कर नदियों के आसपास के क्षेत्रों में निवास कर रहे हैं लोगों की रात की नींद उड़ा रहे हैं। शिकायत प्राप्त होने पर उपजिलाधिकारी संदीप कुमार के निर्देशो पर देर शाम को तहसीलदार ने कार्यवाही कर दो ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर तहसील परिसर में खड़ा कर दिया। इस कार्यवाही के बाद खनन करियो में हड़कम्प मचा हुवा है।
उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि कोटद्वार तहसील क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतें काफी अधिक मिल रही है, अवैध खनन की शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है, किसी भी कीमत पर अवैध खनन कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा।