कोटद्वार। पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के निर्देशन में सम्पूर्ण राज्य में बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम तथा बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को भिक्षावृत्ति से हटाकर समाज की मुख्य धारा में जोडने के उद्देश्य से “ऑपरेशन मुक्ति भिक्षा नहीं शिक्षा दें” अभियान चलाया जा रहा है,
“ऑपरेशन मुक्ति भिक्षा नहीं शिक्षा दें” के द्वितीय चरण की थीम पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल कु0पी0 रेणुका देवी के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती मनीषा जोशी के निर्देशन में 30 मार्च को एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम द्वारा कोटद्वार शहर में “आपरेशन मुक्ति भिक्षा नहीं शिक्षा दें” के सम्बन्ध में आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज की छात्राओं के साथ जनजागरूकता रैली निकाली गयी,

साथ ही शहर के मुख्य चौराहा झण्डाचौक पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया। इस दौरान उ0नि0 सुनील पंवार, उ0नि0 रणवीर चन्द्र, हे0 कान्स. नरेश नौटियाल, कान्स.मुकेश कुमार,कान्स. सन्तोष सिंह, कान्स. गजेन्द्र कुमार, कान्स. सोनू कुमार, म0 कान्स. रेशमा, प्रधानाचार्य श्रीमति रेनू नेगी, अध्यापिका श्रीमती अल्का बिष्ट, श्रीमती हेमा अग्रवाल व स्कूल की छात्राये शामिल रहे।