रिपोर्ट-सिद्धांत उनियाल
65 वर्षीय ग्रामीण का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
पौडी। पौड़ी जनपद के कल्जीखाल ब्लॉक की मनियारस्यूँ पट्टी स्थित कांसदेव गांव में घर से लापता चल रहे 65 वर्षीय ग्रामीण का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है।
गांव में चट्टानी क्षेत्र के निकट झाड़ियों में मिले शव को राजस्व पुलिस ने वन विभाग के साथ मिलकर बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण को गुलदार ने निवाला बनाया है। वहीं वन विभाग ने आशंका जताई है कि प्रथमदृष्टया ये गुलदार के हमले में मौत नही लगती। अलबत्ता अज्ञात कारणों से मौत के बाद किसी जंगली जानवर ने शव को नोचा होगा। बहरहाल जहां वन विभाग पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहा है वहीं घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।