कोटद्वार। आँगन में खेल रहे मासूम पर गुलदार ने किया हमला, मामला दुगड्डा ब्लॉक के सरूडा सकाली गांव का है घायल बच्चे को उपचार के लिए कोटद्वार बेस चिकित्सालय लाया गया, जहां पर उसका उपचार जारी है.
दुगड्डा ब्लॉक के सरूडा सकाली गांव में एक गुलदार ने 4 वर्षीय मासूम पर हमला कर दिया, घायल मासूम को इलाज के लिए कोटद्वार बेस चिकित्सालय लाया गया, घटना रात 8:00 बजे की लगभग की है, ग्राम सरडा सकाली निवासी राजेश का 4 वर्षीय पुत्र मयंक घर के आंगन में खेल रहा था इसी दौरान मयंक पर गुलदार ने हमला कर दिया और उसे घसीट का जंगल की ओर ले जाने लगा, मयंक के शोर मचाने पर मौके पर मौजूद स्वजनों ने गुलदार पर पत्थरों से हमला किया उसके बाद गुलदार मयंक को घर से कुछ दूर छोड़कर जंगल की ओर भाग गया, घटना की सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी किशोर नौटियाल पूरी टीम के साथ गांव में पहुंच गए और गुलदार की तलाश शुरू कर दी, वही घायल बच्चे को स्वयं वन क्षेत्राधिकारी किशोर नौटियाल उपचार के लिए बेस हॉस्पिटल कोटद्वार पहुंचे,जहां पर उसका उपचार जारी है.