कोटद्वार। होली के रंग उस दौरान एक परिवार के फीके पड़ गये जब परिवार का 26 वर्षीय युवक आस-पड़ोस से रंगो के त्यौहार होली खेल घर लौटा और पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।
बतादे की झंडीचौड़ निवासी 26 वर्षिय संदीप सिंह होली खेल 2 बजे के लगभग घर पर लौटा और अपने कमरे जाकर अंदर से दरवाजा बन्द कर दिया, काफी देर बाद आवाज देने के बाद संदीप ने कोई जवाब नही दिया, परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते दरवाजा तोड़ा तो संदीप का शव को पंखे से झूलता नजर आया, परिजनों ने पुलिस की मदद से पंखे से संदीप के शव को उतारकर 108 की सहायता से राजकीय बेस चिकित्सालय पहुँचाया जहाँ पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
कलालघाटी चौकी प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक झण्डीचौड पश्चमी निवासी एक 26 वर्षिय युवक संदीप सिंह पुत्र सतपाल सिंह ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी, परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस के द्वारा युवक को पंखे से उतारकर 108 की सहायता से राजकीय बेस चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।