कोटद्वार। कोटद्वार तहसील क्षेत्र के चरेख से कोटद्वार आ रही एक बलेनो कार कोटद्वार से करीब 12 किलोमीटर दूर गौजट्टा के पास कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी, कार में तीन लोग सवार थे। दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि घायल को उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने  रेस्क्यू कर घायल को हॉस्पिटल पहुंचा है जबकि मृतको के शवों को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

दुगड्डा पुलिस चौकी प्रभारी ओम प्रकाश से मिली जानकारी के मुताबिक बलेनो कार संख्या यूके 15 C 3150  चरेख से कोटद्वार आ रही थी  तभी कार रास्ते में कार गौजट्टा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई,  जिसमें 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया।

घटना की सूचना पर राजस्व पुलिस भी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। गहरी खाई होने के कारण दोनों शव बड़ी मुश्किल से बाहर निकाले गए। राजस्व निरीक्षक हर्षबर्धन नौटियाल ने बताया कि कोटद्वार से करीब 12 किलोमीटर दूर गौजट्टा के पास कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरी थी। हादसे में विनोद ध्यानी (41) पुत्र शिवानंद ध्यानी, वीरेंद्र सिंह नेगी उर्फ विनोद (42) पुत्र विशन सिंह नेगी की मौके पर ही मौत हो गई।

कार चला रहा उनका साथी युवक धीरज मोहन डबराल (42) पुत्र कुलानंद डबराल गंभीर रूप से घायल है। कार में तीन लोग ही सवार थे। 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से घायल युवक को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों युवक कोटद्वार के शिब्बूनगर तड़ियाल चौक के निवासी हैं। तीनों दोस्त शाम को कार से घूमने के लिए रामणी पुलिंडा की ओर जा रहे थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *