तहसील दिवस पर चौबट्टाखाल तहसील में 18 शिकायतें दर्ज,10 का मौके पर निस्तारण
कोटद्वार। मंगलवार 15 नवंबर को उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल द्वारा तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में कुल 18 शिकायतें दर्ज की गई है। जिसमें से 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, शेष 8 शिकायतों को संबंधित विभागों को 15 दिन के भीतर निस्तारण के निर्देश जारी किए गए।
तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी संदीप कुमार चौबट्टाखाल, ओम प्रकाश रावत खंड विकास अधिकारी पोखडा, योगेंद्र सिंह नेगी खंड विकास अधिकारी एकेस्वर, अशोक कुमार चौहान खंड शिक्षा अधिकारी एकेस्वर, दिलवान सिंह नायब तहसीलदार चौबट्टाखाल, शुची चौहान वन क्षेत्राधिकारी वन विभाग दम देवल/ पोखडा रेंज सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।
उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि तहसील दिवस में 18 शिकायते प्राप्त हुई है जिसमें 10 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया है, शेष आठ शिकायतो को संबंधित विभाग को 15 दिन के अंदर निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है।